सरपंच गांव में बने एकल गड्ढा शौचालय एवं सेप्टिक टैंक शौचालयों की रेट्रोफिटिंग जरूर करवाएं : सीईओ आशिमा सांगवान
फरीदाबाद, 24 अगस्त। सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान की अध्यक्षता में फरीदाबाद खण्ड बल्लभगढ़ में आज वीरवार को सरपंचो एवं ग्राम सचिवों, जेई पंचायती राज का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिमा सांगवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरपंच अपने अपने गांव में बने एकल गड्ढा शौचालय एवं सेप्टिक टैंक शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कराए और इस प्रकार के शौचालयों को दो जालीदार गडडो के शौचालयों में परिवर्तित कराए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा सरपंचो से आह्वान किया वह अपने गांव के कूड़ा करकट का भी उचित प्रबंधन करें।
यह भी पढ़ें
गलनशील कूडे से खाद बनाए एवं अगन शील कूडे को बेचकर आमदनी करें। वहां वासी इंस्टीट्यूट से आए मुख्य प्रशिक्षण अक्षय जैन द्वारा एकल गडडा शौचालयों एवं सेप्टिक टैंक शौचालय को दो जालीदार गडढों में परिवर्तित कराने की टेक्नोलॉजी के रूप में विस्तृत जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सभी पहलुओं के बारे में भी उपेन्द्र सिंह डी.पी.एम. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा सरपंचों को जानकारी दी गई। इस अवसर राकेश मोर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, गजेन्द्र सिंह कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, अजीत सिंह, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ अन्य अधिकारी गण, सरपंच एवं ग्राम सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे।