चंद्रयान की सफलता ने भारत को बनाया विश्व गुरु : जगदीश भाटिया

फरीदाबाद, 23 अगस्त ।  हरियाणा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने चन्द्रयान 3 के सफलतापूर्वक लैंडिंग होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है  और इसरो के सभी वैज्ञानिको का धन्यवाद किया जिन्होंने दिन रात मेहनत करके इस कार्य को सफल बनाया, श्री भाटिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे साबित हो गया है कि अब भारत देश विश्व गुरु बन चुका है. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दावा किया था कि भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता और आज उन्होंने यह साबित भी कर दिखाया है. श्री भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान तीन को सफलतापूर्वक उतार कर एक ऐसा इतिहास बनाया है जिसने भारत को पूरी दुनिया में विश्व गुरु की उपाधि दिलवा दी है. भाजपा नेता श्री भाटिया ने कहा कि जब रूस जैसे देश भी इसमें सफल नहीं हो पाए. ऐसे में भारत ने यह सफलता हासिल कर  एक इतिहास रचा है. इस महान उपलब्धि के लिए वह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और चंद्रयान तीन अभियान में लगे सभी वैज्ञानिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि भारत देश ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरी दुनिया को पीछे छोड़ दिया है. इसके लिए वह अपने महान भारत देश के सभी वैज्ञानिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.

You might also like