गंगा स्नान कर की हरियाणा में फिर से अमन चैन कायम होने की प्रार्थना

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला के संयोजन में करीब 100 श्रद्धालुओं ने हरिद्वार जाकर गंगास्नान किया। ओल्ड फरीदाबाद के पथवारी मंदिर से दो बसों में रवाना हुए श्रद्धालुओं में इस दौरान खूब उत्साह देखा गया। इन श्रद्धालुओं में शहर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ टीम लखन सिंगला के सदस्यगण मौजूद रहे। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के दौरान नूंह हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की वहीं हरियाणा में फिर से अमन चैन कायम करने की कामना की। श्री सिंगला ने कहा कि श्रद्धालुओं ने हरियाणा में फिर से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने की भी गंगा मईया से कामना की। 
 

You might also like