भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार का बोलबाला : लखन सिंगला
फरीदाबाद, 12 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संजय शर्मा को जिला फरीदाबाद कांग्रेस सेवादल का अध्यक्ष, सतीश कुमार ठाकुर को सोशल मीडिया जिला कोर्डिनेटर तथा ललित शर्मा को ब्लाक फरीदाबाद 89 सोशल मीडिया कोर्डिनेटर नियुक्त करने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित अपने कार्यालय पर तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।
इस अवसर पर तीनों ही पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सीएलपी लीडर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेेंद्र हुड्डा सहित कांग्र्रेसी नेता लखन सिंगला का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उसे वह सक्रिय रूप से निभाएंगे और पार्टी हित में कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर लखन सिंगला ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले नौ सालों में भाजपा सरकार के शासनकाल में देश और प्रदेश विकास की धुरी से पूरी तरह से उतर चुका है, आज महंगाई और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, विकास के नाम पर केवल कूड़े के ढेर और सीवरेज का पानी ही दिखाई देता है इसलिए सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपनी टीमें बनाकर जनविरोधी भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के समक्ष उजागर करे, जिससे कि आने वाले चुनावों में इस सरकार का देश व प्रदेश से सूपड़ा साफ हो सके। इस अवसर पर रेनू चौहान, विकास, अजय कत्याल, विजय कुमार, धर्मबीर, राजू शर्मा, कपूरचंद अग्रवाल, संतलाल रावत, आकाश सैनी आदि मौजूद थे।