डीसीपी बल्लबगढ़ और एसीपी तिगांव को पगड़ी बांधकर किया सम्मानित, मौजीज व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया आश्वासन
नशे की गतिविधियों के बारे में पुलिस प्रशासन को करेंगे सूचित
फरीदाबाद, 07 अगस्त । पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय प्रोग्राम के अंतर्गत व हाल मे हुए नूहं के घटनाक्रम को देखते हुए डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, एसीपी राजेश लोहान,थाना छायंसा प्रबंधक सुरेन्द्र तथा पुलिस चौकी इंचार्ज तुषाकान्त की टीम ने चांदपुर चौकी में एरिया के गांव चांदपुर,रायपुर कला, ईमामुद्दीनपुर, शाहाजाहपुर, फज्जीपुर,घरौडा, लैहढोला और मौठूका में गणमान्य व्यक्तियो के साथ मिटिग की। इस बैठक में गांव चांदपुर से सरपंच सुरजपाल, गांव ईमामुद्दीनपुर से सतीश, शाहांजहापुर से राजकुमार, फज्जीपुर से कमल सिह घरौडा से रामबीर, लहडोला से अजब सिंह, मौठूका से मोहन सिंह, शाहपुरा से तारा चंद सरपंच के साथ अन्य गणमान्य लोगो ने हिस्सा लिया।
करीब 500 लोग व स्थानिय लोग मौजूद रहे। डीसीपी बल्लबगढ़ ने कहा कि हाल में मेवात एरिया में कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से हुई हिंसात्मक घटना ने समाज में शांति के माहौल को खराब किया है। यह हिंसा और न भड़के इसके लिए समाज में एक्टिव रूप से कार्य कर रहे सभी संगठनों को निर्देश दिए जाते हैं कि वह किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण न दें तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें ताकि समाज में शांति स्थापित हो सके।
लोगो से अपील की है की अपने युवा बच्चो को किसी भी धार्मिक उंमाद से दूर रखे। अगर कोई भी धार्मिक उंमाद में शामिल होना पाया गया तो संगीन धाराओं में मामला दर्जकर किया जाएगा। जिसमें 14 साल तक की सजा का भी प्रावधान है। मेवात में हुई हिंसा में शामिल आरोपियो को किसी ने भी शरण दी तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ उपद्रवी लोग समाज का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं परंतु फरीदाबाद पुलिस इस प्रकार के उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा पूरे फरीदाबाद में पेट्रोलिंग की जा रही है और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखकर उनकी पहचान की जा रही है।
उन्होंने सभी संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की और शांति व्यवस्था को भंग करने में जिस किसी का भी किसी भी प्रकार का कोई योगदान होगा उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया। एसीपी तिगांव ने लोगो से अपील कि की आमजन शहर को नशा मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस टीम ने नशे से बचने के लिए जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि नशा किसी भी अपराध का प्राथमिक कारण होता है। जो व्यक्ति नशे के चंगुल में फंस जाता है उसे नशा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है।
पैसे न होने पर नवयुवक अपराध चोरी चकारी, लूट, डकैती इत्यादि वारदातों को अंजाम देते है। जब व्यक्ति लूट या डकैती की वारदात को अंजाम दे देता है तो वह इस प्रकार की वारदातों में लगातार शामिल रहने लगता है। यह नशे के दुष्परिणाम है जिसके चलते इंसान की जिंदगी तबाह हो जाती है।
इसके साथ ही परिवार में भी बहुत सारी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। उनके घर में लड़ाई झगड़ा रहने लगता है और उसके परिजन घरेलू हिंसा के शिकार होते हैं। इसके साथ ही अग्रवाल कॉलेज से नुक्कड़ नाटक की टीम ने आमजन को नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया। इसके साथ ही साइबर क्राइम के बारे में भी जागरूक किया गया तथा जरुरत पड़ने पर डायल 112, 1091,1098 पर कॉल कर सहायता ले सकते है।
सभी को यह समझने की आवश्यकता है कि नशे को जड़ से मिटाएं तथा अपने और अपने साथियों को इस से दूर रहने के लिए जागरूक करें। थाना प्रबंधक ने कहा की सुचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्हनें अपना सरकारी नंबर 9416633599 लोगों को दिया व उन्हें बताया गया कि 24 घण्टे में कभी भी उन्हें कॉल करे। बुजुर्ग लोगों को बताया गया कि कभी भी कोई समस्या हो तो उन्हें कॉल करे।