दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद द्वारा लोगो को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान विषय पर कियाजागरूक
राष्ट्रीय अंगदान देहदान दिवस के अवसर पर दधीचि देहदान समिति फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद मंडल के अंतर्गत टाउन पार्क सेक्टर 31 में समिति के संयोजक श्री राजीव गोयल जी के नेतृत्व में कार्यकारिणी के अन्य सदस्य लोगो को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान विषय पर जागरूक करते हुए।
यह भी पढ़ें
आज अभियान के अंतर्गत पार्क में चल रही योगा गतिविधि में एवम वरिष्ठ नागरिकों एवम अन्य नागरिकों के साथ संबंधित विषय पर प्रकाश डालते हुए समिति के सह संयोजक श्री राकेश माथुर जी। समिति के अन्य सदस्यों में श्रीमती सुनीता बंसल जी एवम श्रीमती अर्चना गोयल जी, श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी, श्री संजीव गुप्ता जी, श्री वी के बंसल जी, श्री यशपाल जी एवम अन्य कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग किया। सभी को साधुवाद।🙏🚩💐