फरीदाबाद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वधर्म पीस कमेटी की बैठक
फरीदाबाद, 02 अगस्त । फरीदाबाद जिला में अमन चैन, शांति व्यवस्था व आपसी सद्भाव बनाये रखने को लेकर डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय सर्व धर्म शांति कमेटी की बैठक हुई। बैठक में हिन्दू व मुस्लिम सहित अन्य समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए। बैठक में सभी पक्षों ने अपने अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भाव बनाने का आश्वासन दिया है। डीसी विक्रम सिंह ने पडोसी जिला नूहं प्रकरण के मद्देनजर जिला फरीदाबाद में कानून व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए हिन्दू व मुस्लिम सहित अन्य सर्व धर्म समाज के लोगों के साथ सीधा संवाद कर जिला में अमन चैन, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोर दिया। डीसी ने कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक उन्माद को फैलने से रोकने का एक ही उपाय है, कि अफवाहों को नजरअंदाज किया जाए। हमारे समाज में सभी धर्म-संप्रदाय के मानने वाले सदियों से आपसी प्रेम और मेलजोल से रहते चले आए हैं और यही हमारे समाज का मूल स्वभाव है। नफरत और हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। डीसी ने प्रबुद्ध नागरिकों से अफवाहों को अनदेखा करके शांति, भाईचारा प्रेम और सहिष्णुता बनाए रखने की अपील कर प्रशासन और पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने में मदद करने का आह्वान किया।
जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर है पैनी नजर
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो,फोटो या अभिलेख ना डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है।
यह भी पढ़ें
असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें
डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में सभी समुदायों के गणमान्य नागरिकों से आह्वान किया गया कि नूंह जिला में जो घटना घटित हुई है। उसके संबंध में आपके पास कोई भी सूचना हो तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को दें ताकि दोषी व्यक्तियों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। बैठक में एससीयूटी सोनू भट्ट, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया सहित सभी धर्मों के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने भाग लिया।