ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित गूंज-5 का आयोजन
फरीदाबाद, 31 जुलाई । दिनांक 29. जुलाई को फरीदाबाद में ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में गूंज 5 का भव्य आयोजन हुआ । प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में फरीदाबाद एवं एनसीआर के मुख्य विद्यालयों ने भाग लिया । पलवल, गुरुग्राम, नोएडा, सोनीपत के विद्यालयों ने इस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लिया । इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय जादूई,रहस्यमयी और तिलस्मयी दुनिया थी। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएंँ संपन्न हुई जिनका निश्चित रूप से संबंध इस मुख्य विषय के साथ जुड़ा हुआ था ।इस प्रतियोगिता में अंगूरी देवी मेमोरियल ट्रॉफी के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इसके अतिरिक्त कव्वाली, पेंटिंग, विज्ञान से संबंधित प्रयोग, नेल आर्ट, जादुई खेल, सुपर हीरो के चरित्र पर संवाद, नाटक के संवाद अंश,नृत्य , फ्रेंच प्रतियोगिता कंप्यूटर संबंधित प्रतियोगिताएं भीसंपन्न हुई। इस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में लगभग 2500 छात्रों ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक श्री सुरेश चंद्र, प्रबंधक निदेशक श्री हार्दिक जी, प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा जी रहे । इस प्रतियोगिता में एन सी आर के दिग्गज ,युवा तथा मेधावी व्यक्तित्व से ओतप्रोत निर्णायक मंडल प्रतिभागियों की कला को निरीक्षण करने के लिए उपस्थित हुए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप मेंश्रीमती सरिता चौधरी, श्रीमती रीना मलिक, श्रीमती पूजा गुप्ता, मान्यवर ध्रुव अग्रवाल, श्रीमती हरप्रीत कौर, श्रीमती कविता ठाकुर, मान्यवर शंकर गोयनका जी, मान्यवर अभिनव जी,किरण पासी, श्रीमती गर्विता वर्मा, श्रीमती कविता ठाकुर ,मान्यवर नवनीत राजन् छात्रों की कला का निरीक्षण करने के लिए निर्णायक पद पर विराजमान रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में एकजुट होकर प्रतियोगिता और प्रतिस्पर्धा के भाव के साथ कला एवं संस्कृति से जुड़ने के संस्कार उत्पन्न करना है।
ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में यह प्रतियोगिता हर वर्ष जुलाई माह में मनाई जाती है और हर वर्ष इस प्रतियोगिता की सफलता तथा प्रसिद्धि इस हद तक बढ़ती जा रही है कि प्रत्येक वर्ष इसके साथ अधिक से अधिक शहरों के छात्र और विद्यालय जुड़ रहे है जोकि ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका शर्मा जी ने सभी विद्यालयों के अध्यापकों तथा उनके प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।