शिक्षकों की उत्कृष्टता, शैक्षणिक संस्थानों के श्रेष्ठता का मुख्य संकेतक : डॉ. रवि हान्डा
फरीदाबाद, 31 जुलाई । सेक्टर-86 स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई एम टी) के निदेशक डॉ. रवि हान्डा ने आई एम टी की प्राध्यापिका डॉ. मीनू ढेबला को प्रबंधन शास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की। डॉ. मीनू ढे बला ने डॉ. रवि हान्डा के कुशल मार्गदर्शन में सेन्ट पीटर विश्वविद्यालय, चेन्नई से खिलौने और सहायक उपकरण उद्योग में कार्टून चरित्रों के प्रभाव पर एक विश्लेषणात्मक अध्ययन (प्रमुख ब्रांडों का केस स्टडी) विषय पर गहन शोधकार्य के उपरान्त यह डीग्री प्राप्त की है।
इस अवसर पर अपने स बोधन में डॉ. रवि हान्डा ने कहा कि शिक्षकों की उत्कृष्टता, शैक्षणिक संस्थानों के श्रेष्ठता का मु य संकेतक तथा परिचायक होता है । डॉ. हान्डा ने कहा कि बदलते परिदृश्य में छात्र-छात्राओं के लिए वैश्विक चुनौतियों को संभावनाओं तथा अवसरों में परिवर्तित करने हेतु शिक्षकों को नियमित शोधकार्य करना चाहिए।
डॉ. मीनू ढे बला के इस सृजनात्मक शोधकार्य तथा अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रोफेसर पारुल खन्ना, प्रोफेसर आर एन सिंह, डॉ. पूनम नागर सहित संस्थान के सभी प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने बधाईयाँ व शुभकामनाएं दिए।