अनीमिया से पीडि़त महिलाओं के लिए बीपीसीएल का स्वास्थ्य कैम्प

फरीदाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना, उज्जैन में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने अनीमिया और मलन्यूट्रीशन से पीडि़त महिलाओं के लिए विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 570 महिलाओं की कई प्रकार की जांच महिला चिकित्सक डॉ जूही बारिया एवं डॉ स्मिता पाटीदार द्वारा की गई एवं उन्हें फ्ऱी दवाइयां तथा पोषण आहार के रूप में गुड, दलिया, चना, साबुन आदि वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पधारे प्रवक्ताओं में नाहर सिंह पवार द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया गया । आकाश बोडाना द्वारा मां एवं बच्चे के आहार के बारे में बताया गया। सुभाष जोशी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के शिविर अधिक से अधिक लगना चाहिए और अधिक से अधिक आमजन को इसका लाभ लेना चाहिए ।

सोनू नव चेतना फाउंडेशन के फाउंडर डॉ दुर्गेश द्वारा सभी का स्वागत किया गया और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और उनकी पूरी टीम का विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए शिविर के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था अनीमिया मुक्त भारत के लिए विशेष कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि उज्जैन के सांसद अनिल फिऱोजय़िा जी ख़ुद चाहते है की भारत अनीमिया मुक्त हो और प्रधानमंत्री जी का सपना पूरा हो। कार्यक्रम में डॉ द्वारा अतिथियों व तराना हॉस्पिटल स्टाफ का साल एवं पुष्प माला के द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राकेश सिंह जाटव, रामचरण भॅवरासिया , क्लेरा मेहड़ा, सुरेश चंद जैन ,ताज मोहम्मद जागीरदार, दिनेश श्रीवास्तव, रवि बांथडा,पांचू कासुमरिया, दिव्या चौधरी ,गोरी गहलोत ,अनुराधा शर्मा, ब्रजेश  लखेरा ,हुकम सिंह एवं करण आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मानंद पाटीदार ने किया एवं आभार प्रमुख विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद अर्गल द्वारा किया गया । संस्था के पदाधिकारी सोनू भाटी, देवराज मित्तल, आशीष मेवाड़ा, गौरव, सौरभ, वरुण, राहुल, अजय आदि ने विशेष सहयोग किया।

You might also like