हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कैंप का समापन

फरीदाबाद, 28 जुलाई। हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा  राज्य सचिव नवीन जयहिन्द व राज्य मुख्यालय आयुक्त शिव प्रसाद शर्मा  के मार्गदर्शन में जिला सचिव अजय कुमार शर्मा  की देखरेख में आज पांच दिवसीय एडवांस कैम्प के आज पांचवें   दिन भी   राज्य प्रशिक्षण केन्द्र सैक्टर 65 फरीदाबाद में प्रशिक्षण जारी रहा।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण  किया गया।  आज मुख्यमंत्री के मीडिया को-ओर्डिनेटर श्री मुकेश वशिष्ठ, जिला बाल कल्याण अधिकारी गुरूग्राम,  श्री कमलेश शास्त्री, गीता रानी प्रिंसिपल,सुषमा,जयप्रकाश प्रिंसिपल   ने  संयुक्त रूप से  ध्वजारोहण किया ।इसके पश्चात मुख्यमंत्री के मीडिया को -ओर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ व जिला बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कमलेश शास्त्री ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर श्री वशिष्ठ ने कहा कि जिले के शिक्षक स्काउट्स की ट्रेनिंग लेकर जिले के बच्चे लाभान्वित होंगे और अनुशासन व देशप्रेम की भावना भरेंगे। श्री कमलेश शास्त्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण, बडे बुजुर्गों का सम्मान एवं अनुशासन पर सभी शिक्षक फोकस करेंगे  । हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा जिला फरीदाबाद के डी ओ सी चतर सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिले के मिडल, हाई एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक  पिछले पांच  दिन से स्काउटिंग का एडवांस कोर्स कर रहे हैं।
। इस एडवांस  कैम्प की मानिटिरिंग हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा के राज्य कोषाध्यक्ष  सतेन्दर कुमार कर रहे हैं। इस कैम्प का संचालन जिला कार्यकारिणी के सचिव अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी सदस्यों समय सिंह,प्रवीन कर्दम , योगेश कुमार, भीम सिंह, उपकार फौगाट, मधु माहेश्वरी, विजय रानी वर्मा, बबीता, ऊषा यादव, शीला, सरिता, सीमा,निर्मला, आदेश कुमार एवं डी ओ सी चतर सिंह ने कर रहे हैं । राज्य प्रशिक्षण आयुक्त वीरेंद्र कुमार , राज्य सह प्रशिक्षण आयुक्त  कृष्ण कुमार,अजय कुमार,रोहित, सतेन्दर,कमल के नेतृत्व में  कैम्प में उपस्थित शिक्षकों के साथ सर्व धर्म प्रार्थना की गई।
ब्रह्मा सिहाग,संदीप कुमार  आफिस स्टाफ सक्रिय योगदान दे रहे हैं  ।इस कैम्प के रिसोर्स पर्सन सतेन्दर कुमार,रिसाल सिंह  व  चतर सिंह हैं।प्रशिक्षण के उपरांत हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा के राज्य सचिव नवीन जयहिन्द ने जिला कार्यकारिणी सदस्यों, ट्रेनर्स एवं आफिस स्टाफ के साथ समापन समारोह  की तैयारी के लिए मीटिंग ली हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा के समापन समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन व उच्च्तर शिक्षा मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, विधायक श्री  नरेंद्र गुप्ता व विधायक श्री नयन पाल रावत के भाग लेने की संभावना है।

You might also like