छात्रों के लिए हर संभव लड़ाई लड़ने को तैयार है एनएसयूआई : कृष्ण अत्री
नेहरू कॉलेज में एमसीए शुरू करवाने और सभी कॉलेजों की बढ़ी हुई फीस कम करवाने के लिए एनएसयूआई ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद, 20 जुलाई। आज एनएसयूआई फ़रीदाबाद के कार्यकर्त्ताओ ने पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एमसीए कक्षा में दाखिला शुरू करवाने के लिए तथा सभी कॉलेजों के सभी कोर्स की बढ़ी हुई फीस कम करवाने के लिए विधायक नरेंद्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सौंपा गया। एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि छात्रों की इस समस्या को लेकर एनएसयूआई कई दिनों से प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 20 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिसमे सैंकड़ो छात्रों ने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दर्ज करवाई थी। लेकिन सरकार जब छात्रों की नही सुन रही हैं तो आज छात्रों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता से मिलकर समस्या से अवगत करवाया है। कृष्ण अत्री ने मांग के बारे में बताते हुए कहा कि हाल ही में पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कुछ नए कोर्स आये थे लेकिन उनमें से एक कोर्स एमसीए में इस वर्ष दाखिले नही हो रहे हैं। जब हमने कॉलेज प्रशासन से पूछा तो उन्होंने बताया कि AICTE की तरफ़ से मान्यता नही मिली है जिसके कारण इस वर्ष दाखिले नही हो सकते लेकिन वही एमसीए कोर्स अग्रवाल कॉलेज में भी इसी वर्ष ही आया है और वहां पर तो इसी वर्ष से दाखिले हो रहे है।
लेकिन यहाँ पर सवाल ये बनता है कि जब दोनों कॉलेज एक ही यूनिवर्सिटी से है और दोनों में एक साथ कोर्स आया है तो ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि एक कॉलेज को तो मान्यता मिल गई लेकिन दूसरे कॉलेज को मान्यता नही मिली। वही कृष्ण अत्री ने दूसरी मांग के बारे में बताया कि इस वर्ष से सभी कॉलेजों के सभी कोर्स की फीस बढ़ा दी गई हैं जबकि पूरा प्रदेश बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है और खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी माना है कि प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ से नुकसान हुआ है।
ऐसे समय में सरकार को चाहिए कि कॉलेजों के सभी छात्रों की फीस माफ करदे लेकिन यहाँ तो उल्टा ही हुआ है फीस माफ करने की जगह उल्टा फीस और बढ़ा दी हैं। सरकार अगर फीस माफ भी नही कर सकती है तो कम से कम बढ़ाये भी ना ताकि छात्र और उनके परिजनों पर आर्थिक बोझ ना बढ़े। कृष्ण अत्री ने कहा कि सरकार ने अगर जल्द मांग नही मानी तो आंदोलन को तेज करेंगे और मांग को पूरा करवा कर ही दम लेंगे। इस मौके पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश पंडित, छात्र नेता दिनेश कटारिया, आरिफ खान, पुनीत सहरावत, विकास अधाना, पुष्पेंद्र शर्मा, कुणाल चौधरी, भरत शर्मा, अनुज शर्मा, राहुल हुड्डा, हैप्पी शर्मा, निखिल तंवर, तरुण डागर, दीपक शर्मा, कपिल, राहुल प्ररसवाल, परविंदर, किशन, अजय, कृष्णा, पवन, अमन, विशाल, आदि मौजूद थे।