जगजीत सिंह नैन को आरडब्लूए ब्लॉक डी2/ सेक्टर 10 का प्रधान बनने पर पूर्व मंत्री कर्ण दलाल ने दी बधाई
फरीदाबाद, 17 जुलाई। ब्लॉक डी 2 सैक्टर-10,मे इंडस्ट्रीज व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग रहते है।जगजीत सिंह नैन को प्रधान बनने पर पूर्व मंत्री कर्ण दलाल ने सम्मान के तौर पर उन्हे पौधे प्लांट देकर सम्मानित किया पूर्व मंत्री कर्ण दलाल ने कहा कि नई कार्यकारिणी को अपने ब्लॉक में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और जब तक पौधे बड़े ना हो जाए तब तक उन की देखरेख खुद करनी चाहिए इस मौके पर कहा कि ब्लॉक डी 2 पानी,सीवर,बिजली का जल्दी जल्दी समाधान किये जाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें
इस मौके पर समस्याओं को लेकर कई अघिकारीयो को फ़ोन कर के जल्दी जल्दी हल करने के लिए कहा गया पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि नई कार्यकारिणी को हर तरीक़े से समभव मदद करेगे इन सभी समस्याओ के निवारण के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जो नियमित काम की देख भाल करेगी इस मौक़े पर पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला,नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि बारिश मे ख़ाली प्लॉटों में बड़ी बड़ी घास हो जाने से कीड़े मकोड़े साँप आदि पैदा हो जाते इन ख़ाली प्लॉटों की सफ़ाई कराई जाएगी। इस मौक़े पर चौ नेतराम चौहान,वरिष्ठ समाज सेवी जगन डागर,शुभम अरोड़ा बधाई देने मौजूद थे।