फरीदाबाद में विभिन्न कांवड़ शिविरों में पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, शिव भक्तो से मुलाक़ात कर किया प्रसाद वितर

फरीदाबाद, 14 जुलाई। पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी शिव भक्तों को शुभकामनायें दी और फरीदाबाद कांवड़ लेकर पहुँचने पर जाना उनका हालचाल। पूर्व मंत्री विपुल गोयल सीही बायपास के अलावा खेड़ीपुल चौक व इसके अलावा सेक्टर 28-29 चौक पर लगे शिविर में भी पहुंचे और अपने हाथो से कांवड़ लाये शिव भक्तो को किया प्रसाद वितरण।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी क्षेत्रवासियों को शिवरात्रि के पावन पर्व की दी बधाई और प्रभु से अपने फ़रीदाबाद कि खुशहाली और उन्नति की कामना करने का किया  आह्वान ।
You might also like