संकट की इस घड़ी में सरकार जनता के साथ है – सुधीर नागर

फरीदाबाद, 13 जुलाई । यमुना जल के खेतों गांवों में घुस आने की वस्तुस्थिति को देखने के लिए विधायक राजेश नागर के अनुज सुधीर नागर ने अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से राहत कार्यों को तत्परता से करने और खेतों में हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द तैयार करने के लिए कहा। सुधीर नागर ने गांव कांवरा, ददसिया, किडावली, लालपुर, महावतपुर, बसंतपुर आदि अनेक क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ तिगांव तहसीलदार अजय कुमार भी मौजूद रहे। नागर ने बताया कि इस आपदा जैसी घड़ी में शासन के निर्देश पर प्रशासन जनता को अधिकाधिक राहत देने में लगा हुआ है।
जलभराव वाले सभी क्षेत्रों से लोगों को सही सलामत राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है वहीं उन तक राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रशासन के अलर्ट के बाद नए स्थानों की ओर कूच कर दिया था, जिससे एक घटना के अलावा कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन द्वारा लगाए गए कैंपों का दौरा कर राहत व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। नागर ने लोगों से बात कर उनका हाल जाना और आपदा की इस घड़ी के जल्द टल जाने की बात कही। नागर ने तहसीलदार को कहा कि वह सभी जरूरी जानकारियां रिपोर्ट के रूप में पहुंचाने का काम करें जिससे हर संभव सहायता समय पर लोगों को पहुंचाई जा सके। इस दौरान उनके साथ कांवरा सरपंच कृष्ण कुमार दीक्षित, ददसिया सरपंच रामपाल, किडावली सरपंच केहर सिंह, लालपुर सरपंच ललित चौहान, महावतपुर सरपंच रवि, बसंतपुर में शिशु अवाना आदि प्रमुख रूप  से मौजूद रहे।
You might also like