एनएसएस वालंटियर देवराज की लोगो से अपील

फरीदाबाद, 09 जुलाई । फ़रीदाबाद के युवा समाज सेवी देवराज मित्तल ने ऐसी मिसाल पेश की है जिससे पता लगता है की एक एनएसएस वॉलंटियर कैसे दुसरो से अलग है। देवराज मित्तल आपको अक्सर फ़रीदाबाद की किसी ना किसी सड़क पर एक अलग ही संदेश लेकर दिखाई देंगे जहां लिखा होता है “ AC कार में बैठकर ठेला- रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति को बार बार हॉर्न देने से पहले याद रखिए की 45 डिग्री में जलती सड़क से हट जाने की जल्दी उन्हें आपसे ज़्यादा है”। आस पास खड़े कुछ लोगो से जब बात की तो कुछ लोगो ने बताया आज देश का एक युवा एनएसएस स्वयं सेवक इतनी अच्छी सोच रखता है इसकी उन्हें बहुत ख़ुशी है।
देवराज मित्तल ने बताया की वे राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की संध्या महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र है व एनएसएस यूनिट थर्ड के स्वयं सेवक है। वे चाहते है की लोग ग़रीब लोगो को स्नेह की दृष्टि से देखे और उन्हें भी सम्मान दें इसलिए उन्होंने ये अपील की है। इस बारे में जब एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दुर्गेश शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया की हमारे सभी वॉलंटियर्स कुछ अच्छा करने में सक्षम है। हमारे वॉलंटियर्स द्वारा फ़रीदाबाद में 10 अलग अलग जगह “एनएसएस की पाठशाला” भी चलाई जा रही है जहां ग़रीब, ज़रूरतमंद बच्चे पढ़ते है। इसके अलावा फ़रीदाबाद प्रशासन के साथ हमेशा सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी भी देते है।
You might also like