इंडिया टुडे एम.डी.आर.ए. सर्वे 2023 में डी.ए.वी. शताब्दी की रैंकिंग हुई बेहतर
फरीदाबाद, 06 जुलाई। डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद की रैंकिंग प्रोफेशनल कोर्सेज चला रहे भारतवर्ष के सबसे बेहतर महाविद्यालयों के मध्य पिछली बार से बेहतर हुई है | इंडिया टुडे एम.डी.आर.ए. सर्वे 2023 की हालिया जारी रैकिंग में महाविद्यालय ने अपने पिछले प्रदर्शन में तीन से चार अंकों का सुधार करके अपनी रैंकिंग को बेहतर किया है | बी.बी.ए. कोर्स में महाविद्यालय को 201 महाविद्यालयों के मध्य 64वां स्थान प्राप्त हुआ है | साइंस कोर्स में महाविद्यालय को 197 महाविद्यालयों के मध्य 99वां स्थान प्राप्त हुआ है |
वहीं बी.सी.ए.कोर्स में महाविद्यालय को 170 महाविद्यालयों के मध्य 108वां स्थान प्राप्त हुआ है | इस रैंकिंग के जारी होने के बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के पीछे महाविद्यालय का अनुसाशन, बेहतर शिक्षण, योग्य शिक्षक व् महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न तरह की सुविधाएँ हैं |
पिछले वर्ष में महाविद्यालय ने सभागार को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल पोडियम, बड़ी एल.इ.डी. स्क्रीन्स, ऑडियो पोडियम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फैसिलिटी पर काफी पैसा खर्च किया है | लाइब्रेरी को पूरे तरीके से ऑटोमेटेड करने का कार्य किया जा रहा है व् लगभग दो लाख रूपये की नए विषयों पर केंद्रित पुस्तकों को मंगाया गया है | महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के छात्रों के लिए मीडिया लैब का निर्माण भी किया जा रहा है | वहीं स्वास्थय विभाग के लिए मल्टी-स्टेशन जिम ख़रीदे जायेंगे | हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष में महाविद्यालय की रैंकिंग और बेहतर होगी | इस अवसर पर डॉ. प्रिया कपूर, डॉ. अंकिता मोहिंद्रा, डॉ. मीनाक्षी हुडा, मीनाक्षी शर्मा, कमलेश, प्रमोद कुमार, वीरेंदर सिंह, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे |