रंजीता मेहता ने बालकुंज छछरौली का किया दौरा
यमुनानगर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने वीरवार को छछरौली स्थित बाल कुंज का दौरा किया और यहां पर बच्चों को दी जा रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । रंजीता मेहता ने बच्चों के रखरखाव और उनके खानपान में कोई लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए। बाल कुंज छछरौली की सुपरीटेंडेंट बलविंदर सिंह बालकुंज छछरौली में रह रहे बच्चों की पढ़ाई, उनके रहन-सहन के बारे में बताया। रंजीता मेहता ने मैस स्टाफ से भी मुलाकात की। बच्चों के डाइट चार्ट की जांच की। बलविंदर सिंह ने बताया कि बालकुंज में कुल 82 बच्चे हैं। इस अवसर पर बलविंदर सिंह, खुशबू, मोहिंदरू, परमजीत और पंकज भी उपस्थित थे।