आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो रहे प्रदेश के लोग : हरेंद्र भाटी
फरीदाबाद, 24 जून। कांग्रेस व भाजपा में आस्था जताने वाले सैकड़ों लोगों ने जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इंदिरा कालोनी स्थित चौधरी चंद्रपाल के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा, हरियाणा प्रदेश के सह सचिव राकेश भड़ाना, लोकसभा उपाध्यक्ष विनोद भाटी, लोकसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र सरोहा, जिला कोषाध्यक्ष राजन गुप्ता, चंद्रपाल, देवराज गौड़ आदि मौजूद थे। पार्टी में शामिल हुए लोगों को जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी, राजेंद्र शर्मा व राकेश भड़ाना ने पटका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए हरेंद्र भाटी ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है, दिल्ली और पंजाब में जो विकास मॉडल पार्टी ने प्रस्तुत किया है, उससे हरियाणा के लोग भी प्रभावित हो रहे है और पार्टी से जुडऩे के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक सिक्के दो पहलु है, इन पार्टियों ने जनता को केवल वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है और सत्ता प्राप्ति के बाद लोगों की अनदेखी की है, लेकिन आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, जो वायदे पार्टी करती है, उसे पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी का संगठ निरंतर मजबूत हो रहा है और आने वाले नगर निगम, लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करके विपक्षी पार्टियों को आइना दिखाने का काम करेगी।