महिला थाना एन आई टी की टीम ने महिलाओं के साथ भद्दे कमेंट करते 5 मनचलों पर कसा शिकंजा

फरीदाबाद, 24 जून। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना एनआईटी प्रभारी की दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ महिलाओं तथा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 5 मनचलों को काबू किया है। पूछताछ करने पर पता चला कि मनचले युवक छात्र हैं जो कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तथा आने जाने वाली छात्राओं तथा महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करते हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए सभी मनचलों फरीदाबाद के रहने वाले हैं। दुर्गा शक्ति 5 टीम के द्वारा रोज गार्डन दो नंबर व लैजर वैली पार्क से स्कूटी के द्वारा लड़कियों के पीछा करने पर भद्दे कमेंट करके लड़कियों को परेशान करने पर अलग-अलग स्थान से काबू किया गया है जिसमें रोज गार्डन से दो मनचलों को वह लेजर वैली पार्क से तीन मनचलों को काबू किया गया है।
पांचों मनचला के वारिसान को महिला थाना एनआईटी फरीदाबाद में बुलाकर उनके बच्चों के द्वारा किए गए कार्य के बारे में अवगत करा कर और आगे से ऐसी कोई भी हरकत करने पर उचित कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी गई। किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091 और बच्चों से संबंधित किसी भी अपराध के लिए वह 1098 पर संपर्क कर सकते हैं और महिला हिंसा होने पर महिलाओं को थाने में महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराने की अपील तथा जानकारी दी।
You might also like