घरों से चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 24 जून। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्र के द्वारा अपराधिक मामलों पर नियंत्रण के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश की टीम ने घर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल उर्फ शाका है आरोपी फरीदाबाद के गांव खंदावली का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें
आरोपी को थाना सेक्टर-58 के चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश के टप्पल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ में दो मामलो का खुलासा हुआ है। आरोप से 5 रोल लोहा बरामद किए गए है। जिनका वजन करीब 90 किलोग्राम था। एक मामले में निशान देहि की गई है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।