वहान चोरी करने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार
आरोपियो ने पहचान छुपाने के लिए मोटरसाइकिल को मॉडिफाई कर और नम्बर प्लेट हटा रखी थी।
फरीदाबाद, 24 जून। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्र के द्वारा अपराधिक मामलों पर नियंत्रण के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में प्रदुम उर्फ साहिल और रामकुमार उर्फ रामू का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद की गाजीपुर कॉलोनी डबुआ के रहने वाले है। दोनों आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम एएसआई नवीन, सिपाही धर्मेन्द्र, अनिल, नरेश ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ सब्जी मंडी के पास से काबू किया है। आरोपियो से मोटरसाइकिल के कागज मांगे तो आरोपी कागज पेश नही कर पाए।
मोटरसाइकिल के चेचिस नम्बर से एप की साहयता से मोटरसाइकिल का नम्बर निकाल तो मोटरसाइकिल थाना डबुआ के एरिया से चोरी होना पाया गया। आरोपियो ने पहचान छुपाने के लिए मोटरसाइकिल को मॉडिफाई कर और नम्बर प्लेट हटा रखी थी। दोनों आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है। नौकरी पर जाने के लिए मोटरसाइकिल की आवश्यकता थी। जो आरोपियो ने मोटरसाइकिल को डबुआ इंडस्ट्रीयल एरिया से चोरी कर ली। लोकिन अब आरोपी प्रदुम उर्फ साहिल को भी मोटरसाइकिल चाहिए थी। जिसको आरोपियो ने पाली इंडस्ट्रीयल से चोरी कर लिया था। आरोपी प्रदुम उर्फ साहिल पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।