पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से किया हरिद्वार के लिए दो बसों को रवाना
फरीदाबाद। बीती रात पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई अशोक गोयल ने सेक्टर 16 कार्यालय से दो बसों को हरिद्वार तीर्थधाम के लिए झंडी दिखाकर किया रवाना । दोनों बसों में फरीदाबाद विधानसभा की भारत कॉलोनी और ओल्ड फ़रीदाबाद के भूड बसेलवा कॉलोनी से यात्री गंगा स्नान के लिए गए जोकि दोनों बसे पूर्व उद्योग मंत्री द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए निशुल्क भेजी गयी ।
यह भी पढ़ें
इससे पहले भी विपुल गोयल हरियाणा सरकार मे बतौर मंत्री रहते हुए पिछले नो वर्षो से लोगो की सेवा करते आ रहे है ओर अब तक गोयल लाखो तीर्थ यात्रियों को शिर्डी, वैष्णो देवी, खाटू श्याम व अन्य तीर्थो पर निशुल्क भेज चुके हैं । आपको यहाँ बतादे की पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल इस समय 18 जून को सिरसा जिले की अनाज मंडी में होने वाली रैली में व्यस्त है जिसमे देश के गृह मंत्री अमित शाह आने वाले चुनावों के मद्देनजर एक रैली को सम्बोधित करने आ रहे है और माना जा रहा है की ये बीजेपी की तरफ से 2024 चुनावों को लेकर हरियाणा में मजबूत तैयारी का सीधा संकेत है l पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल को सिरसा रैली में बतौर व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किया हुआ है l
इस मोके पर अशोक गोयल ने प्रभु से सभी यात्रियों के लिए मंगल यात्रा की कामना की और कहा की सभी लोग माँ गंगा से फ़रीदाबाद के तरक्की और खुशहाली की प्रार्थना जरूर करेंl अशोक गोयल ने कहा की फरीदाबाद क्षेत्र की जनता की सेवा उनका पुरा परिवार वर्षो से करते आ रहे है ओर अपने सम्पूर्ण जीवन काल में क्षेत्र की जनता की सेवा करते रहेंगे और सभी लोग जो किसी भी कारण से किसी तीर्थ स्थान पर जाने में असमर्थ रहते हैं उन्हें अपनी तरफ से तीर्थ यात्रा करवाते रहेंगे । इस मोके पर निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार, पं मुकेश शास्त्री पूर्व चैयरमेन मार्किट कमेटी, बाबू खान, पंडित सुरेंदर बबली, सुभाष भगत, हरि किसान चौहान आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।