एनआइटी एक मार्केट में कैलाश ज्वेलर्स की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

फरीदाबाद, 15 जून एनआईटी एक मार्केट में कैलाश ज्वेलर्स की पहली और दूसरी मंजिल पर गुरुवार को अचानक आग लग गई। इमारत की ऊपरी मंजिलों पर कपड़ों की दुकान चलती है। जानकारी के मुताबिक, नीचे आग पहुंचने से पहले ज्वेलर्स शॉप से सभी आभूषण सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों मंजिलों पर लाखों के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग से किसी के झुलसने की सूचना नहीं है।

You might also like