सरदार देवेंदर सिंह ने अपने जन्म दिवस पर 53 वी बार सड़क सुरक्षा के लिए किया रक्तदान

सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं मेंबर ऑफ पार्लिमेंट सड़क सुरक्षा परिषद काउंसिल भारत सरकार सदस्य टास्क फ़ोर्स स्वत्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एवं फाउंडर रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) एवं फाउंडर चढ़दी कला रहे खालसा हरियाणा ने आज अपने जन्म दिवस पर 53 वी बार ब्लड का दान सड़क सुरक्षा के लिए किया सरदार देवेंदर सिंह काफी सालों से रेड क्रॉस सोसइटी फरीदाबाद से भी जुड़े हुए है सरदार देवेंदर सिंह काफी सालो से निरंतर अपना खून दान सड़क सुरक्षा एवं थेलिसेमिआ बच्चो के लिए करते आ रहे है सरदार देवेंदर सिंह आगे भी हमेशा जनहित के लिए ऐसे ही सेवा करते रहेंगे वाहेगुरु जी आगे अरदास है कि इन सभी कामों को करने की और ज्यादा से ज़्यादा हिम्मत एवं ताकत अबश्य दे इसमें हमारे रेड क्रॉस के सेक्रेटरी विजेंद्र सौराट एवं सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची एवं डॉ हेमंत अत्री, योगेश , आदरणीय अवतार गौर, चांदनी आजाद, संगीता नेगी मौके पर मौजूद थे

You might also like