फरीदाबाद में शख्स की लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसी पर लगा आरोप

फरीदाबाद, 08 जून फरीदाबाद की राहुल कॉलोनी में अमर सिंह नाम के व्यक्ति की लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले महेंद्र नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, अमर सिंह का दामाद महेंद्र की दुकान पर काम करता था। पिछले कुछ दिन से वह गायब था। अमर सिंह ने महेंद्र से उसके बारे में पूछताछ की तो गुस्से में उसने उसे लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है कि इस दौरान लगी चोटों के कारण अमर सिंह की मौत हो गई।

You might also like