अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए साइकिल अबश्य ही चलाये :ACP विनोद कुमार
फ़रीदाबाद : उपायुक्त एवं चेयरमैन विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ एवं डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देशनुसार एवं ACP विनोद कुमार ,सरदार देवेंद्र सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार & मेंबर ऑफ़ पार्लिम्नेट भारत सरकार के सदस्य के मार्गदर्शन, ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद,रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदाबाद ,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) एवं इको क्लब सोसइटी फरीदाबाद की पूरी टीम ने शनिबार को विश्ब साइकिल दिवस एवं विश्ब पर्यावरण दिवस के मोके पर A ब्लॉक आई पी कॉलोनी फरीदाबाद में चलाया गया सड़क सुरक्षा & विश्ब साइकिल दिवस,विश्ब पर्यावरण दिवस पर सभी बच्चों ने मिलकर एक साइकिल रैली निकाली गयी एवं सभी बच्चों ने अपना अपना सदेश सड़क पर खड़े होकर सड़क सुरक्षा ,विश्ब साइकिल दिवस,विश्ब पर्यावरण दिवस के बोर्ड ,स्लोगन एवं पेंटिंग ,सेल्फी के माध्मम से दिया गया जिस में सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक ताऊ वीरेंदर वलहारा ने सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं दुर्गा शक्ति अप के बारे बताया कि दुर्गा शक्ति अप डाउनलोड करे अगर कही भी कोई समस्या सड़क पर बेटिओ को आती है दुर्गा शक्ति अप का बटन रेड दबा दे पुलिस जल्द आपके पास लोकेशन पर आ जाएगी आप सभी बच्चे बहुत ही अच्छे है आप हमेशा ही जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन बहुत ही अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें, उल्टी दिशा में ना चले सड़क सुरक्षा,साइकिल रैली, पर्यावरण दिवस स्पेशल जागरूकता अभियान 2023
पने गाड़ी के सभी चार पेपर अपने साथ हमेशा ही रखें इंश्योरेंस, आरसी, पोलूशन , ड्राइविंग लाइसेंस | नेशनल हाईवे पर पैदल यात्री चलते समय सड़क ओवरब्रिज पुल से ही सभी हमेशा पार करें, नेशनल हाईवे पर सभी यात्री ग्रिल से बिल्कुल ना कूदे अगर आपको नेशनल हाईवे पर चलते समय कोई परेशानी आती है तो कृपया आप नेशनल हाईवे का नंबर 1033 डायल करें या हरियाणा पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर डायल करें आपको तुरंत सहायता पुलिस से अबश्य ही मिलेगी ACE एंबुलेंस नेशनल हाईवे पर जिला फरीदाबाद एवं पलवल में लगाई गई है आप इस टोल फ्री नंबर 18001800009 पर कभी भी फोन कर सकते हैं यह सुबिधा निःशुलक है, ओवरलोड गाड़ी को लेकर बिलकुल ना चले
विनोद कुमार ACP ट्रैफिक फरीदाबाद ने कहा आप सभी बच्चे ज्यादा से ज्यादा बच्चों एवं लोगों को ट्रैफिक के नियम के बारे में जागरूक करें सड़क सुरक्षा पर सभी बच्चों ने मिलकर रैली निकाली बच्चों को बताया गया कि हमेशा अपनी साइड में चले एवं साइकिल भी अपनी साइड में चलाये जिसमें आम जनता को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया इस अभियान में सभी बच्चों & सभी टीचर को बताया गया कि सभी स्कूल के बच्चे ऑटो एवं मारुती वैन के अंदर में ज्यादा बिलकुल ना बैठे ,भारत सरकार के द्वारा 15 फरवरी 2023 से 4 साल के सभी बच्चों को भी हेलमेट पहनना पुरे देश एवं प्रदेश में अनिवार्य कर दिया गया है और सभी बच्चो को एवं बड़े को भी आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहनना अनिवार्य है इसलिए सभी माँ बाप अपने अपने बच्चों को हेलमेट अबश्य ही सड़क पर चलते समय पहनाएं आप अपनी अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है, हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर रखें
यह भी पढ़ें
इस मौके पर स्टेट रोड सेफ्टी कॉउन्सिल हरियाणा सरकार एवं मेंबर ऑफ़ पार्लिम्नेट भारत सरकार के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह ने बताया कि अगर किसी भी सड़क पर कोई सड़क हादसा हो जाता है तो आप उस घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचा दें (The ‘Good Samaritan’ Scheme) केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘गुड समैरिटन’ स्कीम की शुरुआत की है, इसके तहत जो कोई भी सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाएगा, उसे सरकार के द्वारा 5,000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।इसलिए सड़क पर सभी घायल का हमेशा सहयोग करें आपको अब पुलिस बिल्कुल परेशान नहीं करेगी एंबुलेंस को हमेशा रास्ता दे हमेशा सड़क पर प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं
आज के इको क्लब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार एसीपी ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद,वीरेंद्र सिंह (ताऊ),सरदार देवेन्द्र सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी कॉउन्सिल हरियाणा सरकार, हुकम सिंह प्रभारी परिवहन शाखा पुलिस लाईन फरीदाबाद,सुरेंद्र दहिया , डॉ गुंजन जोशी, डॉ ऋतु रस्तोगी, डॉ प्रीति गर्ग,इको क्लब कोर मेंबर्स नीता गुप्ता,शालिनी अग्रवाल, ममता श्रीवास्तव, पल्लवी सचान,सोनाली सारस्वत अन्य मेंबर्स गीता गोयल, लीना,नेहा अग्रवाल,नेहा यादव,मोनिका बंसल,सरिता सिन्हा,जूली,सुगंधा कॉलोनी के सम्मानित व्यक्ति पूर्व प्रधान जेपी भारद्वाज,समाजसेवी विवेक सचदेवा, सुरेंद्र अग्रवाल,गौरव बिंदल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की तरफ से डॉक्टर अंकुर शरण,बिजेन्दर सैनी ,सौरव बिंदल उपस्थित रहे।