रुचिकर कक्षाओं से होगा प्रतिभागी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास : रविंदर यादव
गुरुग्राम। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता के कुशल मार्गदर्शन व जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं उपायुक्त गुरूग्राम श्री निशांत यादव के नेतृत्व व अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश मीणा के सानिध्य में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जिला शाखा गुरुग्राम द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर और रूचिकर कक्षाओं के कार्यक्रम का आयोजन शहर के मध्य में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुग्राम के उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री रविंद्र कुमार यादव ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर के किया| जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री कमलेश शास्त्री ने पगड़ी पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया|अतिथियों का स्वागत करते हुए बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि शिविर के दौरान ब्यूटी वैलनेस, पेशेंटकेयर असिस्टेंट,पेंटिंग और डांसिंग आदि गतिविधियों को पूरे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को सिखाया जाएगा ताकि उनकी प्रतिभा उभर कर सामने आ सके और वे अपनी प्रतिभा का विभिन्न मंचों पर सफल प्रदर्शन कर सकें| कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं ने मुख्य अतिथि महोदय के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया तथा हरियाणवी समूह नृत्य एवं एकल नृत्य द्वारा हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरकर सभागार को रोमांचित कर दिया |
यह भी पढ़ें
मुख्य अतिथि श्री रविंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से शिविर के दौरान इन रुचिकर कक्षाओं के आयोजन से विद्यार्थियों में छुपे हुए गुणों का विकास होगा और वे अपनी प्रतिभा का उचित प्रदर्शन कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाल कल्याण परिषद को शिविर के दौरान हर स्तर पर पूर्ण सहयोग किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जिला नूँह के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री अशरफ मेवाती ने बहुत ही शानदार ढ़ंग से किया । विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील कण्वा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग एवं विद्यालय प्रबंधन शिविर के दौरान हर प्रकार की सेवा करने के लिए समर्पित रहेगा| कार्यक्रम में रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री अजय राघव,सहज योग संस्था के जिला संयोजक श्री राजेश श्री लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली से सहायक प्रोफेसर श्री लेखराज योगी, हिंदी प्राध्यापिका श्रीमती बिंदु दक्ष, श्रीमती सुनीता, ब्यूटी एंड वैलनेस टीचर मिस पूजा,मिस मनप्रीत,कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी,लेखाकार अनिल, सुपरिटेंडेंट गीता बत्रा,किरण , लिपिक प्रदीप सहित अनेक प्राध्यापक,अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे| कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी नागरिक गुरुग्राम ने जिले में 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तृप्ति चौहान को भी सम्मानित किया|