ईज़मायट्रिप ने 8,051 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड जीबीआर के साथ वित्त वर्ष 23 में सालाना 117% की शानदार वृद्धि दर्ज की
नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में से एक, EaseMyTrip.com ने 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए आज अपने परिणामों की घोषणा कर दी। कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही और पूरे वर्ष के मजबूत वित्तीय नतीजों को जारी किया। वित्त वर्ष 22 के 3,715.6 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 23 में कंपनी का सकल बुकिंग राजस्व बढ़कर 3,715.6 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना 116.7% की मजबूत वृद्धि दर्शाता है। यह मजबूत विकास कंपनी की पहुंच बढ़ाने और अपने ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कंपनी के सावधानीपूर्वक प्रयासों का नतीजा था, जिसे सभी सेगमेंट में हुई वृद्धि से बल मिला। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही लिए सकल बुकिंग राजस्व 2,142.8 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 1,170.7 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना 83.0% अधिक है।
इसकी वजह से समायोजित राजस्व में वित्त वर्ष 23 में शानदार वृद्धि हुई और यह सालाना 68.6% की वृद्धि के साथ बढ़कर 674.9 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 22 में 400.4 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में समायोजित राजस्व में भी शानदार उछाल आया और यह वित्त वर्ष 22 के 98.4 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना 81.0% की वृद्धि के साथ बढ़कर 178.1 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 23 के लिए एबिटा 191.3 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 22 के 146.9 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 30.2% अधिक है।
23.3 crores in the corresponding quarter, a growth of 33.1%.
वित्त वर्ष 23 में कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) 134.1 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 22 के 105.9 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 26.6% अधिक है। मजबूत पीएटी की वजह पूरे साल के दौरान का परिचालन प्रदर्शन रहा। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में कर बाद मुनाफा (पीएटी) 31.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 23.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.1% की वृद्धि है।
वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के महत्वपूर्ण आंकड़े
• हवाई क्षेत्र में बुकिंग में 1.6 गुना की वृद्धि
• वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में होटल बुकिंग में 2.2 गुना की वृद्धि
• वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के 1,170 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 2,142.8 करोड़ रुपये का सकल बुकिंग राजस्व, सालाना 83.0% की वृद्धि
• पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 98.4 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में समायोजित राजस्व 178.1 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 81.0% की वृद्धि है।
• पिछली तिमाही के 23.3 करोड़ रुपये के मुकाबले पीएटी यानी कर पश्चात लाभ 31.1 करोड़ रुपये रहा, और इसमें सालाना 33.1% की वृद्धि दर्ज की गई।
वित्त वर्ष 23 के महत्वपूर्ण आंकड़े
• हवाई क्षेत्र की बुकिंग में 1.6 गुना की वृद्धि
• वित्त वर्ष 23 में होटल नाइट बुकिंग में 2.2 गुना की वृद्धि
• वित्त वर्ष 23 में 3,715.6 करोड़ रुपये के मुकाबले सकल बुकिंग राजस्व 8,050.6 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 116.7% अधिक है।
• वित्त वर्ष 23 के समायोजित राजस्व 674.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 400.4 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 68.6% अधिक है।
• वित्त वर्ष 23 के लिए पीएटी 134.1 करोड़ रुपये रहा, जो समान अवधि के 105.9 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना 26.6% अधिक है।