केजीपी पर कैंटर और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, गाजियाबाद से आ रहा था पलवल
फरीदाबाद। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर कैंटर और ट्रक की टक्कर में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गांव शमशाबाद जिला पलवल निवासी जयप्रकाश ने थाना छांयसा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भतीजे रवि ने कैंटर लिया हुआ है। कैंटर को उसका 30 वर्षीय बेटा मोहन श्याम चलाता था। वह महाराष्ट्र से केला लेकर आया था। उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में केला खाली करने के बाद वह वापस पलवल आ रहा था। गांव छांयसा-अटाली के पास केजीपी पर ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक के आसपास किसी भी तरह के खड़े होने के संकेत के लिए रिफ्लेक्टर नहीं लगाए हुए थे। कैंटर चालक ने पीछे से खड़े हुए ट्रक में टक्कर मार दी। इस दौरान कैंटर चालक 30 वर्षीय मोहन श्याम केबिन में फस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बारे में कंडक्टर ने फोन करके सूचना दी। पुलिस ने जयप्रकाश की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा।