विश्व रक्तदाता दिवस 2023 के अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा: डीसी विक्रम सिंह
फरीदाबाद, 01 जून। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि लोगों को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में इस दिन को मनाने का उद्देश्य जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराना है ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान न जाए। इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस 2023 के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह के लिए नामांकन निम्न श्रेणियों के लिए मांगे गए है।
उन्होंने बताया कि 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवा जिन्होंने 25 से अधिक बार रक्तदान एवं एफेरेसिस किया हो। ऐसे युवाओं को प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के बीच अधिकतम रक्तदान के साथ 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच 2 महिला दाताओं। सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा साझा किए गए नामांकन के आधार पर, शीर्ष 5 महिला रक्तदाताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। दुर्लभ रक्त समूह दाताओं के लिए काम करने वाले गैर-सरकारी संगठनों को भी नामांकित करके सम्मानित किया जाएगा।