महारानी अहिल्याबाई होलकर का वकीलो ने मनाया जन्मदिवस
फरीदाबाद, 31 मई। 31मई 2023 को अधिवक्ता परिषद के प्रधान देवेन्द्र खरब,संरक्षक श्री गोपाल दत्त व महासचिव पुरुषोत्तम भारद्वाज, ऋषि पाल शर्मा एडवोकेट,के सानिध्य में फरीदाबाद के अधिवक्ताओं ने महारानी अहिल्याबाई होलकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रामशरण रौतेला व गंगाराम बघेल ने माता अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये बताया कि उन्होंने सर्व समाज के कल्याण के लिये अन्नक्षेत्र,कुआँ बाबड़ी व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करते हुये सफलतापूर्वक राज संचालन किया व सभी मातृशक्ति के लिये प्रेरणा बनीं।
यह भी पढ़ें
बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने सभी को शुभकामनाएं दी व अपने समाज के सभी महापुरुषों के जन्मदिन मनाने के लिये उत्साहवर्धन किया व प्रधान देवेंद्र खरब ने सभी को कार्यक्रम में सहभागी होने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अन्य अधिवक्ता साथियों में सर्व श्री राजेन्द्र शर्मा,अमरदीप सिंह,आर0पी0 वर्मा,हमबीर भड़ाना,दीपक नागर,महिला सह प्रमुख प्रियंका जी,कांता शर्मा,,डोली शर्मा,शिखा मावई,अनिता डागर,महेश शर्मा,मदन मोहन मल्होत्रा,विनोद कुमार,युवा प्रमुख विक्रांत गौर,आर के कालिया,धीरज सैनी,गंगाराम बघेल,नीतीश,सुरेंदर सिंह,राजेन्द्र गौतम,राकेश,यतीन्द्र। कुलदीप जोशी, विजय पाल यादव,कमल दलाल ,जयप्रकाश पांचाल,देवेंद्र शर्मा,योगेंद्र नैन,सूरज पंडित,मोहरपाल डागर,एम के अग्रवाल,यशपालशर्मा,अभिषेक,होतीलाल डागर,रमेश शर्मा ,जगमोहन कोहली,राजीव नांगिया,कैलाश शर्मा,सुधीर कुमार,एस एस चौहान(पूर्वप्रधान),डी पी जिंदल,जसबीर रावत,व अन्य सैंकड़ों अधिवक्ता वन्धुओं ने सहभागिता कर महारानी अहिल्याबाई होलकर का जन्मदिन मनाया।