भारत तिब्बत पुलिस सीमा बल के जवानों ने हिमालय की घाटियों में किया योगाभ्यास
लोहाघाट। दिनांक29/5/23 को सेनानी श्री धर्मपाल सिंह रावत के निर्देशानुसार 36 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल छमनियाँ केम्प लोहाघाट जिला चम्पावत (उतराखण्ड ) में9 वाँ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों के अन्तर्गत हिम वीरों एवं परिवार जनों के बीच योगाभ्यास किया गया जिसमे बल के पदाधिकारियो/ परिवार जनों ने बढ़चढकर भाग लिया । इस वर्ष योग दिवस का थीम है ” हर आंगन योग ” रखा गया है जिसके अन्तर्गत36 वी वाहिनी द्वारा व्यापक रूप से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रचार प्रसार , सभी पदाधिकारियों को योगाब्रेक एप डाउन लोड करवा कर योगाभ्यास, बल के समस्त पदाधिकारियो एपं हिमवीर परिजनो का सामूहिक योगाभ्यास, स्थानीय विद्यालयो/ गांवो में योग से सम्बन्धित जागरूकता हेतु व्याख्यान का आयोजन एवं सार्वजनिक व पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास एवं रैली का आयोजन भी किया जाएगा । हिमवीरों द्वारा वाहिनी की अग्रिम चौकियों जिनकी ऊँचाई लगभग15000 फीट है उनस्थानों पर हिमवीरों द्वारा योगाभ्यास किया जाएगा तथा सीमान्त गांवो के ग्रामीणों के साथ मिलकर हिमवीरो द्वारा उत्साह पूर्वक योग दिवस मनाया जाएगा।