भाजपा- जजपा गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार करें कार्यकर्ता : डा. अशोक तंवर
फरीदाबाद, 27 मई: आम आदमी पार्टी फरीदाबाद (शहरी) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी एवं लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा ने आज आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रचार कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन एवं फरीदाबाद नगर निगम चुनाव प्रभारी डा. अशोक तंवर से मुलाकात कर अपनी नियुक्ति पर उनका आभार जताया। इस दौरान हरेंद्र भाटी व राजेंद्र शर्मा ने डा. तंवर को गुलदस्ता भेंट किया और उनका मुंह भी मीठा कराया। इस मौके पर डा. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में निरंतर मजबूत हो रही है और संगठन को मजबूत करने के लिए जिन-जिन पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है, वह पूरे उत्साह के साथ संगठन को मजबूत कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, इस सरकार ने लोगों को केवल महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात दी है, आज जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है, जबकि सरकार में बैठे मंत्री- विधायक और अधिकारी सत्ता की मलाई खाने में लगे है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन अब इस सरकार को चेहरा भली भांति जान चुकी है इसलिए आने वाले नगर निगम व विधानसभा चुनावों में इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों का जन-जन में प्रचार करें, जिससे कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बने। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी व लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा ने डा. अशोक तंवर को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में संगठन को मजबूत करने और सत्तारूढ़ सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष उजागर करने में कार्यकर्ता कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और पूरी मजबूती से आमजन की आवाज को बुलंद करने काम करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से लोकसभा उपाध्यक्ष विनोद भाटी, संतोष यादव, ओपी वर्मा, नितिन यादव मलेरना, मूलकराज भड़ाना आदि मौजूद थे।