फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा : ओपी वर्मा
ओपी वर्मा को आम आदमी पार्टी ने बनाया फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उपाध्यक्ष
फरीदाबाद, 26 मई। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी आर्गेनाजेशन डा. संदीप पाठक द्वारा की गई है। अपनी नियुक्ति पर ओपी वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील कुमार गुप्ता,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा,प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवाला, बलबीर सिंह सैनी व केंपैन कमेटी के चेयरमैन डा. अशोक तंवर का धन्यवाद दिया। वरिष्ठ आप नेता ओपी वर्मा काफी समय से जनता के मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे थे। फरीदाबाद की हर कॉलोनियों में जा जाकर उन्होंने जनसंपर्क अभियान भी चलाया हुआ है। ओपी वर्मा फरीदाबाद नगर निगम में मेयर चुनाव की तैयारियों में लगे हुए थे।
अब पार्टी ने उनकी मेहनत को देखते हए उनके कद को बढ़ा दिया है और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस पर ओपी वर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी निभाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। ओपी वर्मा ने कहा कि जब से मैंने आम आदमी पार्टी जॉइन की थी तब से लगातार लोगों के बीच में जाकर पार्टी का प्रचार और प्रसार कर रहा हूँ और अब पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। उसको भी मैं पूरी ईमानदारी से व पूरे तन मन धन से निभाता रहूँगा।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में शिक्षा-चिकित्सा के क्षेत्र में काम करके आम आदमी को राहत पहुंचाई है। उसी प्रकार से अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है और लोग निरंतर पार्टी में अपनी आस्था जता रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आगामी चुनावों में बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भी 45 पार्षद व मेयर हमारी पार्टी का होगा।