वाहन चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद ; डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिहं ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख फरीदाबाद के गांव धौज का रहने वाला है। आरोपी को चोरी के मामले में पहले गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने सेक्टर-12 के एरिया से थाना मुजेसर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में एक सीएनजी ऑटो बरामद किया गया है।
आरोपी ने ऑटो को फरीदाबाद की संजय कॉलोनी से चोरी किया था। आरोपी ऑटो को बेचना चाहता था। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी पर पूर्व में 3 चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी नशा करने का आदि है नशे की पूर्ती के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी सो पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।