डा. आदिश के सुप्रीम कोर्ट बार एसो. के प्रधान बने पर फरीदाबाद में अधिवक्ता विकास वर्मा ने मिठाई बांटी
फरीदाबाद, 20 मई। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर आदिश चन्द्र अग्रवाल के चुनाव जीतने पर फरीदाबाद के वकीलों ने मिठाइयां बांटी। पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा को वकीलों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर विशेष रूप से जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला एडवोकेट एवं जेपी अधाना, पूर्व प्रधान ओ.पी. शर्मा, सचिव ओमदत शर्मा, एडवोकेट भारत भूषण चंदीला, सतेंद्र अधाना, सीनियर एडवोकेट आर पी वर्मा, एडवोकेट डी.के. गोसाई, जोगिंदर यदुवंशी, रमेश टंडन, मनीष वर्मा, कुंवर राकेश, राजीव गिल, कु. दलपत, राजेंद्र शर्मा, रविंद्र गुप्ता, धीरज अधाना, राजेश खटाना, सुनील नागर, संदीप पाराशर, हेमराज कपासिया, दिनेश तोमर, सत्येन्द्र दुगगल, दीपक दायमा, सरवजीत सरधाना, महेंद्र गर्ग, नरेंद्र पाराशर, तरूण गुप्ता, देवेंद्र कुमार, देवेंद्र तेवतिया, सुधाकर मुदगिल, हेमंत शर्मा, महेश यादव, नरेश कुमार, जसवंत पंवार, ललित बंैसला, सतेंद्र रावत, मुकेश कुमार एवं वकील काफी संख्या में मौजूद रहे। आदिश सी अग्रवाल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट और सीनियर एडवोकेट को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया है।
आदिश को विकास वर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एंव भारतीय विधि संस्थान के सदस्य तथा पूर्व सरकार के सहायक एडवोकेट जनरल ने बधाई दी। सीनियर एडवोकेट ने जीत हासिल करने के लिए तीन वकीलों और चार सीनियर एडवोकेट को पछाड़ा है। उनके निकटतम दावेदार सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे थे, जिन्होंने 2021 में अपने इस्तीफेतक प्रेसिडेंट का पद संभाला था। अग्रवाल को 668 वोट मिलें, जबकि दवे को 477 वोट मिले। सीनियर एडवोकेट राजेश कुमार खन्ना 426, रंजीत कुमार 304 और अजीत कुमार सिन्हा 144, अगले तीन सर्वश्रेष्ठ दावेदार थे। कार्यकारी समिति के पदों के लिए बुधवार को सीनियर एडवोकेट वी गिरी की अध्यक्षता वाली चुनाव समिति की देख-रेख में मतदान संपन्न हुआ। चुनाव में प्रेसिडेंट पद के लिए आठ सदस्य, वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए दस, सेक्रेटरी पद के लिए आठ, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सात, कोषाध्यक्ष के लिए पांच और संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए छह ने चुनाव लड़ा था। इसके अलावा कुल 12 सदस्यों ने वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा है, जबकि 35 उम्मीदवार समिति के कार्यकारी सदस्य के रूप में चुनाव में शामिल हुए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में आज हुए मतदान में 2208 वोट पड़े। इस साल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ।