बच्चों का सर्वांगीण विकास ही सच्ची शिक्षा  : डी. सी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 20 मई। रावल शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित स्कॉलर्स अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह, आई0 ए0 एस0, उपायुक्त फरीदाबाद ने रावल शिक्षण संस्था के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची शिक्षा का मतलब केवल उच्च अंक प्राप्त करना नहीं है बल्कि अंकों के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास ही सच्ची शिक्षा है। विद्यार्थी चूहा दौड़ में न पड़ कर अपनी मूलभूत शक्तियों को पहचानते हुए आगे अपने करियर का चुनाव करें ताकि आगे चल कर अपने कार्य में आनंद ले सकें।

इस अवसर पर उपायुक्त ने रावल शिक्षण संस्था के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया तथा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में रावल शिक्षण संस्था में सर्वोच्च अंक प्राप्त वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिनमे कक्षा बारहवीं में पूजा गर्ग 98प्रतिशत कॉमर्स संकाय, प्रशस्ति मैथिल 97.6प्रतिशत मानविकी संकाय, तनिष 97.4प्रतिशत विज्ञान नॉन-मेडिकल, आदर्श 96प्रतिशत मेडिकल संकाय, प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त 95प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थियों तथा 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 84 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में ज्ञान प्रकाश को 98.4प्रतिशत अंक, देवेश कुमार को 97 प्रतिशत अंक, तथा शिवम् शर्मा को 96.6प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पुरस्क्रत किया गया।

इस समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता पण्डित टिपरचन्द शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी0 बी0 रावल व प्रो-चेयरमैन अनिल रावल ने सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा बच्चों को पुरस्कृत कर मनोबल बढाने के लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। सी0 बी0 रावल ने कहा कि रावल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित सभी स्कूल उत्तम शिक्षा के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी विशेष बल देते हैं। जो विद्यार्थी खेल जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। क्रिकेट, तीरंदाजी, बास्केट बॉल, वॉली बॉल, एथलेटिक्स आदि खेलों का प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जाता है। इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रों को शतप्रतिशत स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

You might also like