फरीदाबाद में कौशल गिरोह के सदस्य टेकचद खेड़ी के घर एनआईए की छापेमारी
फरीदाबाद। गांव खेड़ी कला में गैंगस्टर टेकचंद के घर का एनआईए की छापेमारी। टेकचंद कौशल गिरोह का बदमाश है। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या में आया था नाम सामने।
गैंगस्टर टेकचंद यूपी के रणदीप भाटी ग्रहों से भी जुड़ा हुआ है। उसके ऊपर दिल्ली एनसीआर में लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास सहित 25 से अधिक मुकदमे दर्ज। विकास चौधरी की हत्या में नाम सामने आने के बाद साल 2020 में क्राइम ब्रांच ने टेकचंद को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें
तब से जेल के अंदर ही आरोपित है। फिलहाल एनआईए की टीम आरोपित के गांव खेड़ी कला स्थित घर में मौजूद है। घर के बाहर फरीदाबाद पुलिस की टीम मौजूद है। चंद के घर में उसकी मां पत्नी का छोटा भाई भी मौजूद है। एनआईए की टीम ने उन्हें भी घर के अंदर ही रोक कर रखा हुआ है। बाहर से किसी को घर के पास जाने की अनुमति नहीं है।