क्राइम ब्रांच 56 ने चोरी के ऑटो सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 सीएनजी ऑटो बरामद

फरीदाबाद,16 मई। डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने चोरी के 2 मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शौकीन तथा प्रकाश उर्फ चूहा का नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी शौकीन को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चोरी के ऑटो सहित गिरफ्तार किया था जिसमें आरोपी ने बताया कि यह ऑटो उसने सेक्टर-58 एरिया से चोरी किया था। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी आरोपी प्रकाश के साथ मिलकर चोरी की एक अन्य वारदात को अंजाम दिया था जिसने उसने सेक्टर-58 एरिया से एक अन्य ऑटो चोरी किया था।

मामले में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपी शौकीन को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी प्रकाश को भी चोरी किए गए दूसरे ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रकाश का ऑटो खराब हो गया था इसलिए उसने यह ऑटो चोरी किया था। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दोनों सीएनजी ऑटो बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

You might also like