232 ग्राम गांजा सहित दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच बीपीटीपी की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद,14 मई। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देश के तहत क्राइम ब्रांच बीपीटीपी प्रभारी जगमिंदर की टीम ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामप्रसाद और मोहम्मद अलीशेर का नाम शामिल है आरोपी रामप्रसाद फरीदाबाद के सेक्टर 17 प्रेम नगर झुग्गी का तथा आरोपी मोहम्मद अली शेर दिल्ली के जैतपुर के हरी नगर पार्ट 2 का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें
क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी रामप्रसाद को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर 17 के एरिया में गांजा बेचते हुए काबू किया है आरोपी से मौके पर 232 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को जैतपुर दिल्ली के मोहमद अली शेर से 300 ग्राम गांजा 2000/- रूपए में लेकर आया था। आरोपी मोहमद अली शेर से पूछताछ में सामने आया कि गांजा ओखला दिल्ली से 900 ग्राम गांजा 7000 रूपए में लाया था। जो करीब 600 ग्राम गांजा किसी राह चलते व्यक्तियो को बेच दिया है। बाकी 300 ग्राम गांजा रामप्रसाद बेच दिया था जो दोनो आरोपियांन को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।