17 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को थाना छायंसा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद,14 मई। डीसीपी बल्लबगढ़ श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश कार्रवाई करते हुए थाना छायंसा प्रबंधक, पुलिस चौकी चांदपुर इंचार्ज तुषाकांत की टीम ने चोरी करने के लिए मृत्यु, क्षति या अवरोध कारित करने की तैयारी के पश्चात् चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नौरंग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के गांव मन्जुखेडा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें
आरोपी ने वर्ष 1999 में अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडा का भय दिखा कर ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी नौरंग को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। आरोपी जमानत पर था। आरोपी जमानत के बाद अदालत में पेश नहीं होने के कारण वर्ष 2007 से माननीय अदालत के द्वारा पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना में थाना अच्छा ऐसा के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।