बेटी बचाओ अभियान का थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये प्रथम रक्तदान शिविर सफल रहा – हरीश चन्द्र आज़ाद
फरीदाबाद, 07 मई। आज बेटी बचाओ अभियान ने सनातन धर्म मन्दिर जवाहर कालोनी में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्तदान शिविर व नि:शुल्क हैल्थ कैम्प चैकअप चेयरमैन जगजीत कौर के संयोजन में व डिवाईन चैरिटेबल ब्लड एण्ड इंडिया केयर के सौजन्य से लगाया जिसका नेतृत्व संजय भाटिया ने किया। संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान के प्रथम रक्तदान शिविर में 52 यूनिट ब्लड किया लोगों ने और करीब 125 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच हुई। डॉक्टरों की टीम ने प्रथम प्रयास और अनुभव को सफल बताया। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान इस तरह के कैम्प अब लगातार लगाता रहेगा ताकि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को खून की कमी न रहे और उनकी जान बचाई जा सके।
चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि देश में अब भी लाखों लोग रक्त की कमी के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। इसके लिये उन्होने रक्तदान शिविर लगाने के लिये संजय भाटिया का धन्यवाद किया। संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने इस मौके पर सभी रक्तदान दाताओं को धन्यवाद किया जिनकी वजह से बेटी बचाओ अभियान का प्रथम रक्तदान शिविर सफल हुआ। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इसके लिये देश के युवाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये क्योंकि इससे बड़ी सेवा कोई नहीं है इसलिये कहते हैं कि नर सेवा नारायण सेवा होती है। उन्होंने इस कैम्प को सफल बनाने के लिये नीलम खत्री व रामपाल नरवत के सहयोग का धन्यवाद किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सरपरस्त चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा, जगजीत कौर व शीतल लूथरा,, राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, जिला प्रधान नीलम खत्री, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिहं, रामपाल नरवत, गुरूद्वारा व मन्दिर कमेटी, मार्किट के प्रधान नीरज कुमार, पंजाबी सभा के पूर्व प्रधान गुलयानी व प्रधान बत्तरा का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ जगजीत कौर की युवा टीम का रक्तदान में विशेष योगदान रहा।