डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने सेक्टर 31 थाने का किया औपचारिक निरीक्षण

फरीदाबाद: डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने थाने का कामकाज और सफाई व्यवस्था जांचने के लिए आज सेक्टर 31 थाने का औपचारिक निरीक्षण किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी पूजा वशिष्ठ पुलिस उपायुक्त सेंटर ने थाना सेक्टर 31 का औपचारिक निरीक्षण किया जिसमें सभी अनुसंधान अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली गई और दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया जिसमें रिकॉर्ड मेंटेन, माल खाना और मुलाजिमों के बैरिक की साफ-सफाई को देखकर प्रसन्न हुई और थाना प्रभारी की प्रशंसा की ओर प्रधान सिपाही अमित, सुरेंद्र, अजरुदीन, एमएचसी थाना प्रधान सिपाही उमेश व रिकॉर्ड कीपर एसपीओ उमेश को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से वार्तालाप करके उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को यदि किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वह बेझिझक उन्हें बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हर समस्या का उचित समाधान किया जाएगा। अंत में डीसीपी ने थाना प्रभारी व अनुसंधान अधिकारियों की मीटिंग लेकर एरिया में कानून व्यवस्था कायम रखने तथा अवैध नशा व शराब तस्करी पर लगाम कसने संबंधित दिशा निर्देश दिए।

You might also like