अग्रवाल महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेनका समापन समारोह

बल्लभगढ़, 06 मई। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में गणित विभाग के तत्वावधान में रिसेंट एडवांसेज इन मैथमेटिक्स विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन महानिदेशक उच्च शिक्षा हरियाणा द्वारा अनुमोदित था जिसका आज 6 मई 2023 को समापन हुआ। प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गणित विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर बाबूराम एमडीयू, रोहतक रहे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन को कुल 8 तकनीकी सत्रों में विभाजित किया गया। जिसमें से 4 तकनीकी सत्रों का आयोजन पहले दिन 5 मई 2023 को किया गया तथा शेष 4 तकनीकी सत्रों का आयोजन दूसरे दिन 6 मई 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम में 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

दूसरे दिन पांचवें सत्र के अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक एवं गणित विभागाध्यक्ष डॉ. के.एल. कौशिक तथा सह अध्यक्ष डॉ. ममता ठाकुर रही। इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर मनसफ आलम, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली तथा प्रोफेसर मोहम्मद अब्बासी, गणित विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली रहे। छठे सत्र में अध्यक्ष की भूमिका प्रोफेसर मनसफ आलम तथा सह-अध्यक्ष की भूमिका प्रोफेसर मोहम्मद याह्या अब्बासी ने निभाई तथा मुख्य वक्ता के प्रोफेसर एस.के. कौशिक, के.एम.सी.,यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली,डॉ. रक्षा शर्मा,के.एम.सी.,यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, डॉ. मोहम्मद जावेद इदरिसी,एसोसिएट प्रोफेसर, मिजान यूनिवर्सिटी इथोपिया रहे। सातवें सत्र को तीन भागों में विभाजित किया गया। सातवें ए सत्र में अध्यक्ष प्रोफेसर एस.के. कौशिक तथा सह-अध्यक्ष के रूप में श्रीमती नेहा गोयल रही। सातवें बी सत्र में अध्यक्ष की भूमिका डॉ. पूजा भाटिया, गणित विभाग, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी, रोहतक तथा सह-अध्यक्ष की भूमिका डॉ. रक्षा शर्मा के. एम. सी. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने निभाई।

सत्र सातवें सी में अध्यक्ष की भूमिका में श्रीमती मिथिलेश गुप्ता सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल तथा सह-अध्यक्ष की भूमिका में श्रीमती अमृता अग्रवाल रही। आठवें सत्र के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री आर.एस. गोयल पूर्व प्राचार्य अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ तथा अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी रहे। सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ. जावेद इदरीसी तथा प्रोफेसर मनसफ आलम पधारे। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में बताया कि ब्रह्मांड की हर वस्तु में गणित बसा हुआ है तथा गणित से हमारी मानसिक शक्तियों का विकास होता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. के. एल. कौशिक जीने बताया कि यह एक सफल राष्ट्रीय सम्मेलन रहा तथा इसके माध्यम से अनेक शोधकर्ता, विद्यार्थी तथा विशेषज्ञ लाभान्वित हुए।कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ. नरेश कामरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। श्रीमती प्रिया अरोड़ा ने इस दो-दिवसीय कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। इसके पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। सम्मेलन के अंत में मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती नेहा गोयल,प्रिया अरोड़ा, डॉ. गीता त्रिपाठी, श्रीमती रेनूवाला, डॉ. ममता ठाकुर, पूनम गुप्ता, दीपांजलि, नीलम, कंचन, ललिता, राजेश, मनीष, मोनिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

You might also like