जिला में पंचायती राज उप चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ
ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की फोटो आधारित ड्राफ्ट मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 मई 2023 को: डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
फरीदाबाद, 03 मई। डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का फाइनल प्रकाशन कार्य तेज गति से करवाए जा रहे हैं। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज अंतिम प्रकाशन 30 मई 2023 को होगा।
उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की हिदायतों व निर्देशों के अनुसार 01 जनवरी 2023 क्वालीफाइंग तिथि मानकर और 05 जनवरी 2023 प्रकाशित की गई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के आधार पर फरीदाबाद जिला की पंचायती राज संस्थाओ की वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार की जा रही है।इसके लिए फरीदाबाद ब्लॉक के लिए एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया जिला इलेक्टोरोल अधिकारी और संबंधित बीडीपीओ को सहायक जिला इलेक्टोरोल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं तिगांव ब्लॉक के लिए एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल को जिला इलेक्टोरोल अधिकारी और बीडीपीओ तिगाव को सहायक जिला इलेक्टोरोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जबकि बल्लभगढ़ ब्लाक के लिए एसडीएम त्रिलोक चंद को जिला इलेक्टोरल अधिकारी और बीडीपीओ बल्लभगढ़ को सहायक जिला इलेक्टोरोल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी नागरिक जिनका नाम पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाइज मतदाता सूची में नही हैं। यदि किसी अपात्र मतदाता, मृतक और स्थान छोडकर चले गए अथवा डबल दर्ज हैं या किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड/मतदान केन्द्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है। तो ऐसी सभी आपत्तियां 11 मई 2023 तक आमंत्रित की जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रपत्रों में दावे एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दावा एवं आपत्तियों का निस्तारण 25 मई 2023 तक किया जाएगा और फाइनल प्रकाशन 30 मई 2023 को किया जाएगा।