अवैध रूप से गर्भ निरोधक दवा बेचते मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, टीम ने पकड़ा रंगेहाथ
फरीदाबाद, 03 मई। बल्लभगढ़ में मंगलवार को अवैध रूप से गर्भ निरोधक दवा बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। नोडल अधिकारी डॉ़ मान सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि विष्णु कालोनी स्थित वंशिका मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भ निरोधक गोलियां बेची जाती है। टीम का गठन किया गया जिसमें एमओ डॉ स्नेहलता, ड्रग कंट्रोलर संदीप गहलान और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में सुरेन्द्र हुड्डा थे। टीम ने नकली ग्राहक को तैयार कर सोमवार की शाम मेडिकल स्टोर से एक हजार रुपये में बात पक्की की।
मेडिकल स्टोर संचालक पवन ने महिला को एमटीपी किट लेने के लिए मंगलवार को बुलाया। संचालक ने 500 रुपये एडवांस के तौर पर ले लिए। मंगलवार की दोपहर 12 बजे नकली ग्राहक टीम के साथ बचे हुए पांच सौ रुपये लेकर मेडिकल स्टोर पर पर पहुंच गई। महिला ने पवन को पांच सौ रुपये दे दिए। जिस पर उसने महिला को एमटीपी किट उपलब्ध करवा दी। टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद टीम ने पूछताछ की, तो पता चला कि पवन अपनी पत्नी के नाम पर मेडिकल स्टोर चलता था। भीड़ भाड वाला इलाका होने की वजह से आरोपी को शांतिपूर्णक थाने ले जाया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। आरोपी ने बताया कि वह फोन के जरिए किट को मंगवाता है। इसकी शिकायत थाना आदर्श नगर को दे दी है।