सोहना। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में आज भारतीय बाल कल्याण परिषद दिल्ली द्वारा संचालित इंदिरा गांधी हॉलीडे चिल्ड्रन होम दमदमा झील सोहना गुरुग्राम में राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय जैकबपुरा के प्रधानाचार्य श्री सुशील कन्वा के दिशा निर्देश में बच्चों ने वनडे कैंप का आनंद उठाया कैंप के दौरान होने वाली गतिविधियों में बच्चों ने बड़े उत्साह और लगन के साथ जमकर आनंद किया ।
यह भी पढ़ें
जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इंदिरा गांधी हॉलिडे होम में बच्चों की गतिविधियों को देखकर अच्छा लग रहा है और भविष्य में जिला गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर व हरियाणा के बच्चे हॉलिडे होम की गतिविधियों का आनंद उठाएंगे । इस अवसर पर हॉलीडे चिल्ड्रन होम के इंचार्ज जसवंत, वरिष्ठ प्राध्यापक रामकिशन वत्स, नवीन भारद्वाज, म्यूजिक टीचर डिंपल कपूर, मनप्रीत , बाल कल्याण परिषद के लिपिक प्रदीप व हॉलिडे होम के कर्मचारी गण इत्यादि उपस्थित रहे।