इस तरह के कैंप सीनियर सिटीजन के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं: पतिंदर मलिक
फरीदाबाद, 30 अप्रैल। रविवार को फरीदाबाद के अशोका एनक्लेव में अखिल भारतीय आयुर्वेदिक दिल्ली संस्थान की टीम के सौजन्य से जोड़ों के दर्द हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्त जांच का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इनकम टैक्स ऑफिसर फरीदाबाद श्री पतिंदर मलिक विशेष तौर पर मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सपोत्र पूर्व डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी और निर्वतमान पार्षद बिल्लू पहलवान शामिल हुए। इस कैंप में काफी संख्या में सीनियर सिटीजन ने जांच शिविर का लाभ उठाते हुए अपना चेकअप कराया और उनको डॉक्टरों ने चिकित्सा परामर्श की जानकारी देते हुए।
उन्हें मुफ्त दवाइयां भी बांटी गई। इस मौके पर इनकम टैक्स ऑफिसर फरीदाबाद श्री पतिंदर मलिक जी ने कहां की इस तरह के कैंप लगाना समाज के सीनियर सिटीजन के लिए बहुत ही लाभकारी है । वही समाज के अन्य वर्ग के लोग भी इस तरह के कैंप का जो है आसानी से फायदा उठा सकते हैं तो मैं कैंप के आयोजकों को इस बहुत अच्छे शिविर के आयोजन के लिए बधाई देता हूं इस मौके पर सतेंदर मलिक जी ने कहा कि आज के समय में आयुर्वेदिक उपचार बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं इस अवसर पर मुकेश मलिक आरके यादव रोहतास विजय धर कुलदीप खोसला संजय बत्रा उमाशंकर गर्ग सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।