मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में जिला परियोजना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आज : डीसी विक्रम सिंह

कहा, शिकायतों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कराएं पूरी जांच
फरीदाबाद, 28 अप्रैल। विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 29 अप्रैल शनिवार को प्रात: 10:00 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि बैठक में 13 शिकायतें रखी गई हैं। जिस विभाग से जो भी शिकायत है उस विभाग के जिला एचओडी पूरी समीक्षा कर बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीसी विक्रम सिंह ने बैठक की पूर्व समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के जिला एचओडी अपनी उपस्थिति बैठक में अवश्य सुनिश्चित करें।

You might also like